सीएम के कार्यक्रम की तैयारी और कार्यान्वयन को लेकर डीएम ने नोडल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की
अररिया, 09 जनवरी(हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 जनवरी को अररिया आ रहे हैं। जहां वे विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ करोड़ों रुपये मूल्य के योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम
अररिया फोटो:डीएम अनिल कुमार की फाइल तस्वीर


अररिया, 09 जनवरी(हि.स.)।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 जनवरी को अररिया आ रहे हैं। जहां वे विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ करोड़ों रुपये मूल्य के योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम अनिल कुमार ने विभिन्न स्थानों पर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।

कुर्साकांटा सुंदरनाथधाम हेलीपैड पर नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी रामशंकर कुमार,सिकटी सीडीपीओ अहमद रजा खां,कुर्साकांटा सुंदरनाथधाम मंदिर में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सानियाल कुमार,अररिया के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा,कुर्साकांटा मनरेगा के पीओ सतीश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार की तैनाती है।

रानीगंज हांसा हेलीपैड पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीकांत पासवान और रानीगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार,रामपुर गांव में जिला भू अर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक सुबोध कुमार,डीपीओ आईसीडीएस मंजूला कुमारी व्यास,लोहिया स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक विनय कुमार झा और जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक की प्रतिनियुक्ति की गई है।रानीगंज हांसा गांव में तालाब तथा स्टॉल निर्माण कार्य को लेकर डीआरडीए निदेशक सौरभ कुमार,मनरेगा के डीपीओ अफरोज आलम, डीआरसीसी मैनेजर गजेंद्र कुमार,प्लस टू राजकीयकृत रामानुग्रह उच्च विद्यालय में फारबिसगंज के डीसीएलआर अमित कुमार,डीईओ संजय कुमार,शिक्षा विभाग के डीपीओ गोविंद कुमार और रोहित कुमार चौरसिया की प्रतिनियुक्ति है।रानीगंज के हांसा गांव में पूरे कार्यक्रम की निगरानी के लिए डीटीओ सुशील कुमार की तैनाती है।

वहीं जिला मुख्यालय स्थित त्रिशुलिया घाट पर अररिया के डीएसएलआर एस.प्रतीक,नप के ईओ चंद्रराज प्रकाश,अररिया के सीओ और कार्यक्रम पदाधिकारी की तैनाती है।वहीं जिला अतिथि गृह में फारबिसगंज के अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण,नरपतगंज के एमओ कुणाल कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।प्रमाण सभागार में सीएम की समीक्षा बैठक के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में बंदोबस्त पदाधिकारी सुधांशु शेखर,सहायक कोषागार पदाधिकारी नूरुल हक,सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी,जिला सूचना विभाग के दीपक कुमार,आईटी प्रबंधक कृष्णेन्द्र कर्मकार,आपदा प्रशाखा के प्रोग्रामर, डाटा एंटी ऑपरेटर के अलावा अररिया कॉलेज स्थित हेलीपैड पर वरीय उप समाहर्ता अरविंद कुमार,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर ज्योति और योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास को लेकर डीपीओ उमानाथ झा,सहायक जिला योजना पदाधिकारी,सहायक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन जयंत कुमार को नोडल अधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रतिनियुक्त किए गए नोडल पदाधिकारी प्रतिदिन तैयारी के कार्यों का जायजा लेने के साथ प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी को समर्पित करेंगे।

मुख्यमंत्री के पूरे कार्यक्रम को लेकर कार्यों के ससमय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु वरीय पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर और उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी को डीएम ने नामित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर