Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 9 जनवरी (हि.स.)। भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉक्टर हरगोविंद खुराना का आज गुरुवार काे जयंती है। डॉ. खुराना का जन्म रायपुर में 9 जनवरी साल 1922 को हुआ था। डॉक्टर हर गोविंद खुराना को 1968 में फिजियोलॉजी में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें पद्म विभूषण, विलियर्ड गिब्स अवार्ड, अलबर्ट लास्कर अवार्ड और गैर्डनर फाउंडेशन इंटरनैशनल अवार्ड जैसे ढेरों पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने महान वैज्ञानिक डॉ. हरगोविंद खुराना को जयंती पर याद कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिय एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा नोबल पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिक डॉ. हरगोविंद खुराना जी को जयंती पर सादर नमन करता हूं।
डॉ. खुराना ने शोध और अध्ययन के माध्यम से डीएनए के रहस्यों से विज्ञान जगत को परिचित कराया। विश्व को कृत्रिम जीन की देन चिकित्सा जगत में वरदान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे