Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन रोहनिया क्षेत्रीय कार्यालय में,बढ़ी गहमागहमी
वाराणसी,09 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के संगठनात्मक चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। गुरूवार को पार्टी के स्थानीय जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के लिए दोपहर 12 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया होगी। नामांकन में शामिल होने के लिए दावेदार और उनके समर्थक पहुंचने लगे है। जिला संगठन के चुनाव अधिकारी अशोक कटारिया और महानगर के चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम खंडेलवाल के देखरेख में कुछ ही देर में होने वाली नामांकन प्रक्रिया की निगरानी के लिए चुनाव पर्यवेक्षक सुब्रत पाठक भी काशी पहुंच चुके है। पार्टी के काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवरतन राठी के अनुसार पार्टी के जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय और महानगर अध्यक्ष पद के लिए गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय पर नामांकन हो रहा है। उन्होंने बताया कि नामांकन की तैयारियां बुधवार को ही हो चुकी है। पार्टी के निर्धारित मानक पूरा करने वाले दो बार के सक्रिय सदस्य ही पद के लिए नामांकन कर सकेंगे। नामांकन के बाद पूरी सूचना और नामांकन पत्र प्रदेश चुनाव अधिकारी डा. महेंद्रनाथ पांडेय के पास भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी