सरयू नदी पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा शीघ्र शुरू होगी : जयवीर सिंह
- राम नगरी में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ईको पर्यटन बोर्ड ने लिया निर्णय अयोध्या, 9 जनवरी (हि.स.)।राम नगरी में लगातार बढ़ती हुई श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए उ.प्र. ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने सरयू नदी पर एक अनोखा फ
सरयू नदी पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट


- राम नगरी में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ईको पर्यटन बोर्ड ने लिया निर्णय

अयोध्या, 9 जनवरी (हि.स.)।राम नगरी में लगातार बढ़ती हुई श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए उ.प्र. ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने सरयू नदी पर एक अनोखा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट 3.59 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है। रेस्टोरेंट में आधुनिक सुख सुविधाएं होंगी। इस रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के स्थानीय व्यंजन उपलब्ध होंगे। पर्यटक/श्रद्धालु इसका आनंद उठा सकते हैं। इसकी लम्बाई 12 मीटर तथा चौड़ाई 06 मीटर होगी।यह जानकारी गुरुवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले साल जनवरी से सितम्बर तक 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या में दर्शनार्थ पधारे। राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालु दर्शन पूजन के साथ-साथ ईको पर्यटन, वाटर स्पोर्ट, रूरल पर्यटन का भी आनंद लें। इसे देखते हुए श्रद्धालुओं की मनपसंद सुख सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि संगम नगरी प्रयागराज में पिछले साल से फ्लोटिंग रेस्टोरंेट की सुविधा शुरू की गयी है, जो श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के मध्य काफी लोकप्रिय हो रहा है।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पर्यटक सरयू नदी पर विभिन्न विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। इस रेस्टोरेंट को पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन किया गया है और ध्यान रखा गया है कि नदी के प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखा जाए और नदी प्रदूषित न हो। परियोजना से न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अयोध्या में यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एक बड़ा आकर्षण का केन्द्र बनने की संभावना है। यह परियोजना जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है, जिसके बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक इसे एक यादगार अनुभव के रूप में देखेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय