Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 9 जनवरी (हि.स.)। जिले में अवैध शराब के व्यापार और खपत/उत्पादन को रोकने के लिए। थाना रामनगर की पुलिस टीम ने अपने एसएचओ के नेतृत्व में घास मंडी क्षेत्र में नियमित गश्त करते समय एक व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम सुरिंदर सिंह पुत्र जय कृष्ण निवासी सत्तियां, तहसील रामनगर था, जो पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था।
उनसे जांच के दौरान, जेके स्पेशल व्हिस्की के 42 क्वार्टर (180 एमएल की 36 बोतलें, 375 एमएल की 05 बोतलें और 750 एमएल की 01 बोतल) बरामद किए गए, जो उसने अपने कब्जे में रखे थे। उक्त व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में, थाना रामनगर में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता