43 किलाे संरक्षित वन्य प्राणी पेंगोलिन के खाल के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार 
जगदलपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। वन विभाग के आला अधिकारियों के दिशा निर्देश में राज्यस्तरीय वन उड़नदस्ता रायपुर एवं वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के द्वारा बस्तर जिले के दो क्षेत्रों में दबिश देकर 43 किलाे विलुप्तप्राय संरक्षित वन्य प्राणी पेंगोलिन के खाल के
पेंगोलिन के खाल के साथ 3 आरोपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। वन विभाग के आला अधिकारियों के दिशा निर्देश में राज्यस्तरीय वन उड़नदस्ता रायपुर एवं वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के द्वारा बस्तर जिले के दो क्षेत्रों में दबिश देकर 43 किलाे विलुप्तप्राय संरक्षित वन्य प्राणी पेंगोलिन के खाल के साथ अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्यवाही कर तीन आरोपिताें जेम्स मैथ्यू ,चुन्नीलाल बघेल एवं राजकुमार कुशवाहा काे गिरफ्तार किया गया है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर बस्तर वनमण्डल, राज्यस्तरीय वन उडनदस्ता रायपुर एवं वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की संयुक्त टीम बनाकर बस्तर वनमण्डल अंतर्गत चित्रकोट रेज एवं जगदलपुर रेंज में अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई कर पेंगोलिन स्केल्स (साल खपरी का छाल) को जब्त किया गया है। मामले में पहली कार्रवाई आरोपित जेम्स मैथ्यू के घर मे हुई जगदलपुर रेंज के ग्राम तेलीमारेंगा निवासी जेम्स मैथ्यू आरोपी के घर पर की गई कार्रवाई के दौरान आरोपित के घर से 32 किलोग्राम पेंगोलिन स्केल्स की बरामदगी की गई। आरोपित द्वारा पंगोलिन स्केल्स को बीजापुर जिले के बेहद अंदुरूनी इलाके से कोरोना लॉकडाउन के दौरान इकट्ठा कर रखा गया था, जिसे बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा था, जिसे मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तार किया गया। दूसरी छापेमारी कार्रवाई में चित्रकोट रेंज के मारडूम-बारसूर मार्ग पर चुन्नीलाल बघेल निवासी ग्राम सतसपुर तथा राजकुमार कुशवाहा निवासी बारसूर को 11 किलोग्राम पेंगोलिन स्केल्स के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया, कार्रवाई के दाैरान जंगलों का आड़ लेकर इनके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी खोजबीन एवं पतासाजी की जा रही है। पकड़े गये आरोपिताें से एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया। इसके अवैध रूप से खरीद फरोक्त में सम्मिलित तीन आरोपिताें को गिरफ्तार कर गुरुवार काे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे