अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग: एमपीएस और पारकर क्रिकेट एकेडमी की टीमे जीतीं 
मुरादाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। आईएफटीएम विश्वविद्यालय मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहल मैच आर्यस क्रिकेट एकेडमी व एमपीएस क्रिकेट एकेडमी के बीच और दूसरा मैच नागपाल क्रिकेट एकेडमी व पारकर क्रिकेट एकेडमी
पहल मैच आर्यस क्रिकेट एकेडमी व एमपीएस क्रिकेट एकेडमी के बीच और दूसरा मैच नागपाल क्रिकेट एकेडमी व पारकर क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ


मुरादाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। आईएफटीएम विश्वविद्यालय मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहल मैच आर्यस क्रिकेट एकेडमी व एमपीएस क्रिकेट एकेडमी के बीच और दूसरा मैच नागपाल क्रिकेट एकेडमी व पारकर क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। पहला मैच एमपीएस क्रिकेट एकेडमी ने छह विकेट से और दूसरा मैच पारकर क्रिकेट एकेडमी ने 115 रन से अपने नाम किया।

पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आर्यस क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 142 रन बनाए। टीम की ओर से समन नवाब ने 66 और साहिल सिंह 40 रन बनाए। गेंदबाजी टीम से मो. हुसैन ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमपीएस क्रिकेट एकेडमी ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर 143 रन बना लिए। टीम की ओर से मो. हुसैन ने नाबाद 56 और बिलाल खान ने 34 रन बनाए। आर्यंस एकेडमी के गेंदबाज दीपांशु ने तीन विकेट हासिल किए। मो. हुसैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वहीं, दूसरे मैच में पारकर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 19.4 में 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए विनय ने 76 और गोल्डी शर्मा ने 48 रन की पारी खेली। नागपाल क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज शुभम सैनी ने चार, अफजल खान व आर्यन ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपाल क्रिकेट एकेडमी 62 रन पर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से शुभम सैनी ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। पारकर एकेडमी के गेंदबाज गोल्डी शर्मा और प्रत्यूष कपूर ने दो- दो विकेट हासिल किए। विनय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में सतेंद्र कुमार, शमशाद अल्वी ने अम्पायर की भूमिका व चंद्रप्रताप ने स्कोरर की भूमिका निभाई। पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता, नितिन गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरूदद्दीन सिद्दीक़ी आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल