नालंदा के हरनौत प्रखंड में शून्य टीकाकरण पर सीएस ने लिया संज्ञान
नालंदा, 08 जनवरी (हि.स.)। नालंदा जिलान्तर्गत हरनौत प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र डिहरी अंतर्गत हासनचक गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 75 पर एक भी लाभार्थी का टीकाकरण नहीं होने के मामले में सीएस डॉ जीतेंद्र कुमार ने पीएचसी के प्रभारी को टीका कर्मी से
नालंदा के हरनौत प्रखंड में शून्य टीकाकरण पर सीएस ने लिया संज्ञान


नालंदा, 08 जनवरी (हि.स.)। नालंदा जिलान्तर्गत हरनौत प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र डिहरी अंतर्गत हासनचक गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 75 पर एक भी लाभार्थी का टीकाकरण नहीं होने के मामले में सीएस डॉ जीतेंद्र कुमार ने पीएचसी के प्रभारी को टीका कर्मी से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने साथ ही कहा है कि अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहा तो अगले आदेश तक वेतन/मानदेय बंद किया जायेगा।

सीएस ने कहा है कि जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में पाया गया है कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अन्र्तगत उक्त स्थल पर एक भी लाभार्थी का टीकाकरण नहीं किया गया है। जो खेद का विषय है। ऐसा प्रतीत होता है कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वे एवं ड्यूलिस्ट का अधतन ससमय नहीं किया जाता है। जिससे सत्र स्थल पर ससमय लाभार्थी नहीं आते हैं।

उन्होंने कहा है कि माह दिसम्बर में उक्त सत्र स्थल पर शुन्य टीकाकरण एवं प्रविष्ट नहीं होना कार्य में लापरवाही को दर्शाता है। इससे स्पष्ट होता है कि टीकाकर्मी के द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जाता है। इस तरह की कार्य में लापरवही वरतने वाले स्वास्थ्य कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे