Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- पंधेर ने बैठक कर बनाई ट्रैक्टर मार्च की रणनीति
चंडीगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के खनाैरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन बुधवार को 44वें दिन भी जारी रहा। डल्लेवाल की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। बुधवार को भी पंजाब सरकार के डाॅक्टरों की टीम वहां मौजूद रही, लेकिन डल्लेवाल ने किसी प्रकार का डाॅक्टरी इलाज करवाने से इनकार कर दिया। आज डल्लेवाल को बोलने में भी दिक्कत हाे रही है। जिसके चलते उन्होंने अपने आसपास मौजूद लोगों को इशारों से समझाने का प्रयास किया।
पहले दिन से डल्लेवाल के साथ मौजूद युवा किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि यदि उनके (डल्लेवाल) साथ कुछ अनहोनी हो गई तो शायद उसके बाद जो स्थिति पैदा होगी उसे केंद्र सरकार संभाल नहीं पाएगी। इसलिए समय रहते केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दों को हल करना चाहिए।
इस बीच डल्लेवाल से अलग किसान नेता सरवरण सिंह पंधेर की अगुवाई में आज एक बैठक हुई, जिसमें 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया गया।बैठक में पंजाब के जिला स्तर के किसानों काे जिम्मेदारी देने की रणनीति तैयार की गई। किसान संगठन जिला स्तर पर तैयारी करके अमृतसर से दिल्ली तक मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की योजना बना रहे हैं। पंधेर ट्रैक्टर मार्च को लेकर लगातार बैठकों का आयोजन कर रहे हैं। बहुत जल्द इसका रूट प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को पंजाब-हरियाणा के किसान इस मार्च के माध्यम से केंद्र की घेराबंदी करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा