वकील लाइसेंसी पिस्टल से खुद काे मारी गाेली, माैत 
नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में मंगलवार को समीर मेहंदीरत्ता (45) नामक एक वकील ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद काे गोली मार ली। परिजनों ने उनको प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस को मृ
वकील लाइसेंसी पिस्टल से खुद काे मारी गाेली, माैत 


नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में मंगलवार को समीर मेहंदीरत्ता (45) नामक एक वकील ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद काे गोली मार ली। परिजनों ने उनको प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नाेट बरामद नहीं हुआ है। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि समीर का परिवार से विवाद चल रहा था। उन्होंने खुद को गाेली इसी वजह से मारी या आत्महत्या की कोई और वजह थी? इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस परिजनाें से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक समीर परिवार के साथ मुखर्जी नगर इलाके में रहते थे। वह पेशे से अधिवक्ता थे परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा व बेटी हैं। समीर का पिछले काफी समय से परिवार से विवाद चल रहा था। मंगलवार दोपहर के समय परिजनों ने अचानक घर में गोली चलने की आवाज सुनी। परिजन भाग कर समीर के कमरे में पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए हैं। परिवार वालों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शाम के समय उनकी मौत हो गई। अस्पताल से

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया। पुलिस ने समीर की लाइसेंसी पिस्टल को भी कब्जे में ले लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी