मजदूरी के रुपए मांगने पर मजदूर की हत्या करने वाला आरोपित कर्नाटक से गिरफ्तार
जयपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। बगरू थाना पुलिस ने मजदूरी के रुपए मांगने पर मजदूर की हत्या करने आरोपित को दो हजार किलोमीटर पीछा कर कर्नाटक से गिरफ्तार कर जयपुर लाई हैं। आरोपी ने एक मजदूर के साथ इतनी मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चि
मजदूरी के रुपए मांगने पर मजदूर की हत्या करने वाला आरोपित कर्नाटक से गिरफ्तार


जयपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। बगरू थाना पुलिस ने मजदूरी के रुपए मांगने पर मजदूर की हत्या करने आरोपित को दो हजार किलोमीटर पीछा कर कर्नाटक से गिरफ्तार कर जयपुर लाई हैं। आरोपी ने एक मजदूर के साथ इतनी मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने मजदूरी के रुपए मांगने पर मजदूर की हत्या करने आरोपित रामजीत सहनी निवासी श्यामपुर भटहा जिला शिवहर बिहार को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि तीन नवम्बर 2024 को बगरू थाना इलाके क्षेत्र में काम करने वाले एक मजदूर के साथ मारपीट की गई थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और जिसका इलाज के बाद घायल मजदूर को उसके साथी एम्बुलेंस से गांव लेकर जा रहे थे तो रास्ते में मजदूर की मौत हो गई। इस पर मृतक के साथी शव लेकर उसके गांव बिहार चले गए। मृतक के परिजनों ने पिपराही थाना जिला शिवहर बिहार में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामाल दर्ज करवाया। जहां जानकारी मिलने पर पुलिस ने अपने स्तर पर घटना की जांच करना शुरू कर दिया और सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरा चौक कर घटना की जानकारी ली गई। पुलिस थाना पिपराही जिला शिवहर बिहार से जयपुर पुलिस को जीरो एफआईआर में पीड़ित ने बताया कि उसके पुत्र रम्भु साह उर्फ झब्बू साह को उसके गांव के रामजी साहनी व अन्य लोग बगरु में अच्छा काम दिलाने के बहाने से बगरू लेकर आये तथा मजदूरी करवाई। मृतक के मजदूरी के रुपए मांगने पर शराब पीकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गई। घायल को जब बिहार ले जाया जा रहा था उस दौरान उसकी मौत हो गई । जिस पर रामजी साहनी व अन्य लोग रास्ते से उतर कर भाग गए। पुलिस ने आरोपी के सभी रिश्तेदारों एवं ठिकानों पर गोपनीय पुलिस टीम की अलग-अलग टीमों का गठन कर रेकी कराई। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से तकनीकी आधार पर गोपनीय रूप से आरोपित का पीछा करते हुए आरोपी के समस्त ठिकानों पर रेकी की। पुलिस टीम को सूचना मिली की आरोपी दिल्ली में है। जिस पर एक टीम दिल्ली भेजी गई। टीम के दिल्ली पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी का पीछा करना शुरू किया, जिस पर पुलिस दो हजार किलोमीटर का सफर कर के बदमाश को कर्नाटक में पकड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश