Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 08 जनवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अपने चुनावी वादों को भूल गए हैं और अब इधर-उधर की बातों से प्रदेशवासियों का ध्यान भटकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने चुनावी वादे किए थे जिनकी हकीकत अब सामने आ रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा ने बुधवार काे एक बयान में कहा कि मैंने विधानसभा में भी सरकार को कांग्रेस के चुनावी वादों की याद दिलाई थी। विधानसभा अध्यक्ष को कांग्रेस के गारंटी कार्ड सौंपे थे और उन्होंने भी सदन में मुख्यमंत्री को इन वादों की याद दिलाई थी। अब मैं फिर से कांग्रेस के नेताओं को उनके चुनावी वादे याद दिलाता हूं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने 18 से 59 साल की हर महिला को 1500 रुपये प्रति माह देने, युवाओं को 5 साल में 5 लाख नौकरी देने और हर बिजली उपभोक्ता को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की गारंटी दी थी। जयराम ठाकुर ने सवाल उठाया कि इन वादों के वक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने कहा था कि अगर वे अपने वादे पूरे नहीं कर पाए तो लोग उनके कान पकड़कर पूछ सकते हैं। लेकिन आज इन वादों का क्या हुआ?
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि प्रदेश में अगले 3 महीनों में एक भी नौकरी नहीं निकाले जाने की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 15 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला जा चुका है और डेढ़ लाख से ज्यादा खाली पद समाप्त कर दिए गए हैं। महिलाओं को 1500 रुपये देने के नाम पर सरकार का रवैया मातृशक्ति को अपमानित करने जैसा है।
उन्होंने प्रदेश में 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने के वादे का भी जिक्र किया और कहा कि सुक्खू सरकार ने पहले 125 यूनिट फ्री बिजली की योजना को समाप्त किया और फिर घरेलू बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी, जिससे अब 125 यूनिट बिजली खर्च करने पर 700 रुपये का बिल आएगा।
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि कृपया एक बार फिर कांग्रेस के घोषणा पत्र को पढ़ें और अपनी 10 गारंटियों को याद करें। सरकार को उन वादों को पूरा करने का काम करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला