राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होंगे हरियाणा के 75 प्रतिभागी 
- मुख्यमंत्री ने युवा प्रतिभागियों को चंडीगढ़ से नई दिल्ली के लिए किया रवाना चंडीगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को आगामी 10 जनवरी से 12 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेने वाले
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी चंडीगढ़ से युवाओं काे रवाना करते हुए


- मुख्यमंत्री ने युवा प्रतिभागियों को चंडीगढ़ से नई दिल्ली के लिए किया रवाना

चंडीगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को आगामी 10 जनवरी से 12 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेने वाले हरियाणा के 75 युवा प्रतिभागियों के समूह को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा का प्रतिनिधित्व होना हमारे लिए गर्व और गौरव का क्षण है। इसमें भागीदारी करने वाले सभी युवा पूरी मेहनत और लग्न के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करें और प्रदेश का नाम राेशन करें।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा ने देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इस बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा देशभर में प्रथम स्थान हासिल करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के युवाओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर देश-विदेश में अपनी धाक जमा रखी है। युवाओं ने खेलों, प्रतियोगी परीक्षाओं, सेनाओं और कलाओं में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के अब तक 1.71 लाख युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा चुकी है। इसके अलावा, सरकार का 2 लाख और नई नौकरियां देने का संकल्प है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहें और खेलों व अन्य सकारात्मक गतिविधियों से जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट चलाया है, ताकि युवा फिट रहें और राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि सरकार नशे को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है और इस कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही हैं।

इस मौके पर युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के महानिदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने गत नवंबर 2024 में हरियाणा के सभी 22 जिलों में जिला युवा महोत्सवों का आयोजन किया था, जिसमें विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताओं में लगभग 6000 युवाओं ने भाग लिया था। इसके बाद 3 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक राज्य युवा महोत्सव का आयोजन पलवल में किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा