Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, 08 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने बुधवार को जिले में तैनात छह उपजिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। धामपुर एसडीएम रीतू रानी को एसडीएम न्यायिक नजीबाबाद नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर एसडीएम नजीबाबाद कुंवर बहादुर सिंह को धामपुर का एसडीएम नियुक्त किया गया है। इनके अलावा एसडीएम चांदपुर विजय शंकर को एसडीएम नजीबाबाद और चांदपुर के एसडीएम न्यायिक नितिन तेवतिया को एसडीएम चांदपुर भेजा है। नगीना के एसडीएम न्यायिक आशुतोष राम प्यारे जायसवाल को एसडीएम न्यायिक धामपुर नियुक्त किया गया है। एसडीएम न्यायिक धामपुर मंयक कुंडू को एसडीएम न्यायिक नगीना के पद पर पर भेजा गया है। एसडीएम चांदपुर अपने पद के साथ-साथ एसडीएम न्यायिक का पद भी संभालेंगे। इसी प्रकार एसडीएम नगीना भी एसडीएम न्यायिक नगीना के कार्यों का संपादन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र