Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 8 जनवरी(हि.स.)। कालीपीठ थाना क्षेत्र में ग्राम पाटड़ीकला जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 35 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम पाटड़ीकला जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक सरदारसिंह (35) पुत्र जयसिंह तंवर निवासी फूटा तालाब गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक