Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बुधवार काे वार्षिक कैंलेडर-2025 जारी किया।
तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने कैंलेडर का विमोचन किया। इस वर्ष के कैंलेडर में तकनीकी विवि ने धौलाधार पर्वत श्रृंखला के आंचल में स्थित महाराणा प्रताप जलाशय पौंग बांध के वन्यजीव अभयारण्य को स्थान दिया है। पौंग बांध में प्रतिवर्ष लगभग एक लाख देश-विदेश के प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है, जो यहां के लोगों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। इस मौके पर तकनीकी विवि के कुलसचिव कमलदेव सिंह कंवर, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव व वित्त अधिकारी केवल कृष्ण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला