Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुल्लू, 8 जनवरी (हि.स.)। कुल्लू - मनाली सड़क मार्ग पर स्थित रायसन पैराग्लाइडिंग साइट पर हुए हादसे में एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना मंगलवार दोपहर के समय हुई जब हैदराबाद के पर्यटक ने पायलट के साथ पैराग्लाइडर में उड़ान भरी लेकिन पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर द्वारा गंभीर रूप से घायल पर्यटक को प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पर्यटक महेश रेडी (31) निवासी हैदराबाद की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस सभी पहलुओं को सामने रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह