Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मालिक बता रहे शॉर्ट सर्किट से आग, बिजली निगम कर रहा इनकारहिसार, 8 जनवरी (हि.स.)। जिले में उकलाना खंड के गांव लितानी मोड़ के नजदीक पटाखा गोदाम में बुधवार दोपहर आग लगने से दो मजदूर झुलस गए। एक मजदूर मनदीप को हिसार के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि दूसरा उकलाना अस्पताल में दाखिल है। मनदीप की हालत गंभीर बताई गई है।बताया जा रहा है कि दोपहर को पटाखा गोदाम में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। पांचों गाड़ियों ने आग पर लगभग दो घंटे में काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद भी काफी समय तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद रही ताकि कोई हादसा ना हो। बताया जा रहा है कि यहां पर पटाखे के दो गोदाम थे जिसमें से एक गोदाम में आग लगी है। पटाखा गोदाम मालिक ने आग का कारण ट्रांसफार्मर शॉर्ट सर्किट बताया है वहीं उसने यह भी बताया कि पटाखे में आग नहीं लगी। होली पर्व को लेकर पिचकरियां गोदाम में उतारी जा रही थी और इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लगने से मजदूर घबरा गए। जब फायर अधिकारी जयनारायण से इस विषय को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पटाखा गोदाम में पानी का टैंक, पानी के लिए मोटर व आग बुझाने के यंत्र होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मात्र दीपावली पर ही गोदाम की जांच की जाती है। उस दौरान इनके पास यह उपकरण होंगे तभी मंजूरी दे दी गई होगी। गोदाम कितने इसकी रिपोर्ट लेंगे और जो खामियां हैं उसकी भी रिपोर्ट बनाई जाएगी।सिंगला सेल्स एजेंसी के प्रोपराइटर कमल सिंगला ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के कारण यहां दिक्कत हो रही है। कई दिनों लाइट कम ज्यादा होने से सारे बल्ब भी फ्यूज हो गए थे जिसकी जानकारी बिजली निगम के उपमंडल अभियंता को दी थी। आज भी ऐसा ही कुछ हुआ होगा और नजदीक में गत्ते आदि पड़े थे, उसमें आग लगी है। उन्होंने यह भी कहा कि पटाखे में कोई आग नहीं लगी, अगर आग लगती तो फायर ब्रिगेड के कर्मचारी काबू नहीं पा सकते थे। होली के लिए मजदूर पिचकारी उतार रहे थे, पटाखों का सीजन दीपावली पर होता है, आग लगने से मजदूर घबरा गए थे। एक मजदूर को दो-तीन दिन में छुट्टी मिल जाएगी वह हिसार दाखिल है।इस संबंध में बिजली विभाग के उपमंडल अभियंता विशाल गुलिया से बात की गई तो उन्होंने कहा 15 दिन पहले कोई उनकी शिकायत आई थी। उसको दुरुस्त कर दिया गया था। ट्रांसफॉर्मर उनके गोदाम से बाहर है, अगर कोई फाल्ट होगा तो उनके अंदर का फाल्ट है, ट्रांसफॉर्मर में कोई दिक्कत नहीं है। जांच अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पटाखे के गोदाम में आग लगी है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिली। रूक्का एक का आया है, जो गंभीर रूप से हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल है और कार्रवाई जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर