सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा तभी हमारे बस्तर का विकास होगा - महेश कश्यप
जगदलपुर , 8 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिले के ग्राम गरावंड में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल नगरनार प्रखंड के द्वारा आज बुधवार काे सिरहा, पुजारी, गुनिया, नाईक पाईक, माझी, मुखिया मिलन समाराेह का आयाेजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बस्तर सांस
मिलन समाराेह


जगदलपुर , 8 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिले के ग्राम गरावंड में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल नगरनार प्रखंड के द्वारा आज बुधवार काे सिरहा, पुजारी, गुनिया, नाईक पाईक, माझी, मुखिया मिलन समाराेह का आयाेजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप के द्वारा मावली माता के छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंच का संचालन महादेव बघेल सरपंच गरावंड के द्वारा संचालित किया गया।

मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप ने मिलन समाराेह को सम्बोधित करते हुए कहा कि, एक ओर नक्सली हमरे समाज को तोड़ रहे हैं, दूसरी ओर ईसाई मिशनरी समाज को षडयंत्र के तहत खत्म करने में लगे हुए हैं। कुछ आदिवासी पढ़े-लिखे लोग हम हिंदू नही है, हम देवी-देवता को नही मानते कहते हुए प्रचार कर रहे हैं, जो कि घोर निंदनीय है। इन सभी लोगाें का एक ही मकसद है, समाज को षड़यंत्र पूर्वक खत्म कर विदेशी धर्म को बढ़ावा देना है। हम सभी सनातनी हिन्दू को एक होने और हम सभी काे अपने गांव में लोगो को अपने संस्कृति परम्परा को बचाना हम सब लोगो का जिम्मेदारी है। नही तो आने वाले समय मे बांग्लादेश जैसे परिस्थिति बस्तर में भी होगा। मैं सभी से आग्रह पूर्वक निवेदन करता हूं कि हम सभी सनातन धर्म को सुरक्षित रखे तभी हमारा बस्तर और हमारा देश आगे बढ़ेगा और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास होगा।

इस दाैरान कैलाश ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष विहिप, जयराम नाग लेम्पस अध्यक्ष, लखीधर बघेल, शिवनारायण पांडे, महादेव बाकडा, मुरली दास सहित बड़ी संख्या में माता-बहने विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता माैजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे