Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 08 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 और 9 जनवरी को असम और मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री गुवाहाटी में राज्य के कृषि मंत्री और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा मेघालय के उमियाम में आईसीएआर-आरसी-एनईएच के स्वर्ण जयंती समारोह में भी भाग लेंगे। इनके अलावा केन्द्रीय मंत्री चाैहान प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत गुवाहाटी में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हाेंगे। उनका यह दौरा कृषि, ग्रामीण विकास और केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश