Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 08 जनवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी पुलिस ने बुधवार को इटानगर के आकाशदीप कॉम्प्लेक्स में स्थित जेनेसिस घड़ी की दुकान को नुकसान पहुंचाने और दुकानदार को उठाकर ले जाने के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
ये गिरफ़्तारियां दुकान के मालिक ताकम तानियो द्वारा दर्ज की गई एक शिकायत के बाद हुई। जिसमें ऑल न्यीशी स्टूडेंट्स यूनियन (आनसू) के अध्यक्ष लेज़ेन ग्यादी पर हमला, बर्बरता और अपहरण का आरोप लगाया गया था।
राजधानी पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के अनुसार, बीते मंगलवार की सुबह ग्यादी ने तीन अन्य लोगों के साथ, कथित तौर पर भुगतान किए बिना स्टोर से दो घड़ियां लेने का प्रयास किया। दुकान के मालिक के हस्तक्षेप के बाद एक घड़ी कीमत चुकाई गयी।
उसी दिन दोपहर बाद 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों का एक समूह, कुछ नकाब पहने, कथित तौर पर दुकान मालिक की अनुपस्थिति में स्टोर में घुस गए। समूह ने कथित तौर पर स्टाफ सदस्यों के साथ मारपीट की, स्टोर में तोड़फोड़ करते हुए दुकान को नुकसान पहुंचाया।
दल ने सीसीटीवी फुटेज वाले दो डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गये और दो स्टाफ सदस्यों को अगवा कर लिया। अपहृत कर्मचारियों को कथित तौर पर ग्यादी के आवास पर कैद कर दिया गया था, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
घटना के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की पहचान ईस्ट कामेंग जिलांतर्गत सेप्पा के लोवर लियाक निवासी शिव सोनम लियाक (29), जो वर्तमान में पागा तारा, इटानगर में रहते हैं और पक्के केसांग जिले के लुम्ता गांव के मूल निवासी ताडो तेची तारा (23) के रूप में की गई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, जांच जारी है और पुलिस शेष सीसीटीवी डीवीआर से सबूतों का उपयोग करके मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी