Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 08 जनवरी (हि.स.)। नगर में राजस्थान के कोटा से नैनीताल घूमने आए एक पर्यटक परिवार की पांच वर्षीय बच्ची के गुम हो गई। रिक्शा स्टैंड मल्लीताल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस व सीपीयू कर्मियों की त्वरित कार्यवाही से बच्ची को सकुशल ढूंढकर उसके परिजनों से मिलाया गया।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता घबराए हुए स्थिति में मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षी सुखदेव राणा,सीपीयू कर्मी आरक्षी सुंदर सिंह और आरक्षी ओसाद अहमद के पास पहुंचे।
उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के साथ भोटिया मार्केट गुरुद्वारे के पास घूमने गए थे, जहां उनकी पांच वर्षीय बच्ची उनसे बिछड़ गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस कर्मियों ने तत्काल डीसीआर को सूचित किया और बच्ची की तलाश के लिए विभिन्न दिशाओं में खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान माल रोड पर पुलिसकर्मियों को एक बच्ची रोती हुई मिली। बच्ची को रिक्शा स्टैंड मल्लीताल चौकी लाया गया। वहां पर बच्ची के पिता को बुलाया गया, और पुष्टि होने के बाद बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
बच्ची के माता-पिता सहित स्थानीय जनता और पर्यटकों ने नैनीताल पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। नैनीताल पुलिस की ओर से इस प्रकार की त्वरित कार्यवाही ने न केवल अपनी कर्तव्यनिष्ठा को साबित किया बल्कि पर्यटकों के प्रति सुरक्षा और भरोसे की भावना को और भी मजबूत किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी