नशा मुक्त समाज की कल्पना को साकार करने की आवश्यकता
धमतरी, 8 जनवरी (हि.स.)। शासकीय माध्यमिक विद्यालय जोधापुर में बुधवार काे नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को नशा से होने बीमारियों के बारे में जानकारी देकर नशे से दूर रहने के
स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने जागरूक करते हुए।


धमतरी, 8 जनवरी (हि.स.)। शासकीय माध्यमिक विद्यालय जोधापुर में बुधवार काे नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को नशा से होने बीमारियों के बारे में जानकारी देकर नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना है।

समाज कल्याण विभाग, गृह विभाग एवं शांति मैत्री ग्रामीण विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय माध्यमिक विद्यालय जोधापुर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों को नशा जैसी सामाजिक बुराई से मुक्ति दिलाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक परिवेश को नशीले पदार्थो से दूर रहने और लोगों की जागरुकता और समझ को बढ़ाना है। इस नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम में डा मनोज कुमार साहू अध्यक्ष, उदय कुमार सचिव, तोमेंद्र साहू प्रबंधक, संतोष नशा मुक्ति केन्द्र धमतरी, एम एम दास प्रधानपाठक, दीपक साहू शिक्षक सहित स्टाफ गण उपस्थित थे। तोमेंद्र साहू ने कहा कि नशा मुक्ति केन्द्र धमतरी में नशा पीड़ित व्यक्तियों को निश्शुल्क उपचार की सुविधा के साथ मनोवैज्ञानिक तरीके से योगाभ्यास, मेडिटेशन एवं व्यायाम के साथ-साथ नशे से पीड़ित व्यक्तियों का उपचार प्राकृतिक एवं आध्यामिक प्रक्रिया के तहत काउसलिंग एवं बिना भेदभाव के उपचार किया जा रहा है।

उदय कुमार साहू ने कहा कि नशे से व्यक्तियों को बहुत सारे सामाजिक, मानसिक, पारिवारिक एवं आर्थिक दिक्कतों से गुजरना पड़ता है। नशा करने वाले व्यक्ति का पतन होते जाता है। नशा नाश की जड़ होती है, हमें हमारे सभ्य समाज की स्थापना करने के लिए नशा मुक्त समाज की कल्पना को साकार करने की आवश्यकता है। शांति मैत्री ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू ने कहा कि नशा से नुकसान ही होता है नशा को बढ़ावा देने में हमारे आसपास का माहौल ही प्रेरित करता है। यदि हम इसके लिए जागरूक होते है तो समाज में नशे जैसे बुराई से जीतने में सहायक होगा। नशे के कारण समाज में अपराधों में बढ़ोतरी देखा जा रहा है। इसके रोकथाम के लिए समाज में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम की आवश्यकता है। प्रधानपाठक एम एम दास ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा