Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—अफसरों ने मंदिर में दर्शन-पूजन शुरू कराने के लिए स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की, लोग राजी
वाराणसी, 08 जनवरी (हि.स.)। संवेदनशील मदनपुरा गोल चबूतरा के पास लम्बे समय से बंद पड़े प्राचीन शिव मंदिर को बुधवार को खोला गया। प्रशासनिक और पुलिस अफसरों की मौजूदगी में मंदिर के गर्भगृह में सफाई कराई गई। पिछले दिनों सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं ने मंदिर के पास शंखनाद कर इसे खोलने और पूजा पाठ करने देने की मांग की थी। इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर मुआयना के बाद मंदिर के स्वामित्व की जांच का हवाला देकर लोगों से कुछ समय मांगा था। छानबीन के दौरान सदर तहसील और नगर निगम के दस्तावेजों की जांच में मंदिर वाले भवन को मकान का हिस्सा नहीं माना गया। मंदिर जिस भवन से सटा है, उसका बैनामा एक हिन्दू परिवार ने मुस्लिम परिवार को किया था। तब से मुस्लिम परिवार वहां रह रहा है। हालांकि मंदिर में न तो कोई क्षति पहुंचाई गई और न ही कोई अवैध निर्माण कराया गया। पिछले दिनों ही अफसरों ने बंद मंदिर में दर्शन-पूजन शुरू कराने के लिए स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की थी। किसी के आपत्ति नहीं करने पर एडीएम सिटी आलोक वर्मा और एसीपी दशाश्वमेध धनंजय मिश्रा ने आज पुलिस फोर्स और सफाईकर्मियों की टीम के साथ मंदिर का पट खुलवाया और सफाई कार्य शुरू कराया। अफसरों ने स्थानीय लोगों को दर्शन-पूजन की अनुमति भी दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी