स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हरिद्वार ने लहराया परचम
हरिद्वार, 8 जनवरी (हि.स.)। खेल महाकुंभ स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हरिद्वार जिले ने अपना परचम लहराया हरिद्वार की बालिका टीम ने जहां गोल्ड मेडल जीता वही बालकों की टीम दूसरे स्थान पर रही जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया की 6 ज
हरिद्वार की विजेता बास्केटबॉल टीम


हरिद्वार, 8 जनवरी (हि.स.)। खेल महाकुंभ स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हरिद्वार जिले ने अपना परचम लहराया हरिद्वार की बालिका टीम ने जहां गोल्ड मेडल जीता वही बालकों की टीम दूसरे स्थान पर रही

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया की 6 जनवरी से 8 जनवरी तक महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून में खेल कुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका वर्ग में नैनीताल को हराकर हरिद्वार में ट्रॉफी पर कब्जा किया। बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला देहरादून और हरिद्वार के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने हरिद्वार पहुंचे विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यही खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरिद्वार व उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि 38 वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में हो रहे हैं यह उत्तराखंड के सौभाग्य की बात है ऐसे आयोजन से प्रदेश में खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा जी बास्केटबॉल के टेक्निकल विशेषज्ञ आलोक सिंह व कोच मनोरंजन शर्मा मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला