Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भरतपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। अटल बंद थाना इलाके में केंद्रीय बस स्टैंड के बाहर रोडवेज बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। बस के आगे का पहिया व्यक्ति के सिर को रौंदते हुए निकला। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर बस को लेकर मौके से फरार हो गया।
घटनास्थल पर परिजनों के साथ लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे जाम लग गया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश की। इसके बाद करीब दाे घंटे बाद रास्ता सुचारु हो सका।
मृतक मुस्ताक खान (58) के बड़े बेटे बंटी (33) ने बताया कि उनका परिवार आनंद नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। मुस्ताक खान प्राइवेट बसों में सवारियां लाने का काम करते थे। आज सुबह 11 बजे पिता भरतपुर बस स्टैंड के बाहर सवारियों को इकट्ठा कर रहे थे। वह रोडवेज के बाहर डिवाइडर पर खड़े थे। इस दौरान एक बस स्टैंड से अलवर डिपो की बस निकली। कुम्हेर गेट की तरफ जैसे ही ड्राइवर ने बस को मोड़ा तभी मुस्ताक खान बस की चपेट में आ गए।
बस के आगे का पहिया मुस्ताक खान के सिर पर चढ़ गया। वहां मौजूद लोगों ने हमें घटना के बारे में सूचना दी। घटना के बाद परिजन समेत अन्य लोगों ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की और शव उठाने से इनकार कर दिया। इससे लंबा जाम लग गया। मुस्ताक खान के दो बेटे और एक बेटी है। इनमें बंटी के अलावा राजा (30) एसी, फ्रिज व कूलर का मैकेनिक है। जबकि सबसे छोटी लड़की छज्जों (24) पढ़ाई कर रही है।
तहसीलदार (प्रशिक्षु आईएएस) राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि बस स्टैंड पर एक व्यक्ति की रोडवेज बस से मौत हो गई है। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। हमने मृतक के सभी दस्तावेज जमा करने के लिए कहा है। जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही शव के पोस्टमॉर्टम के लिए बोला है। शव को आरबीएम अस्पताल की माेचरी में भिजवाकर जाम खुलवा दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित