लखनऊ में दस जनवरी से अग्निवीरों की भर्ती रैली, 13 जिलों के अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा
लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। छावनी स्थित एएमसी सेंटर एंड कॉलेज स्टेडियम में 10 जनवरी से अग्निवीरों की भर्ती रैली आयोजित होने जा रही है। इसमें अग्निवीर जीडी, टेक्निकल, ऑफिस असिस्टेंट और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। मध्य कमान के जनसंपर्क विभाग की
साकेंतिक फोटो


लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। छावनी स्थित एएमसी सेंटर एंड कॉलेज स्टेडियम में 10 जनवरी से अग्निवीरों की भर्ती रैली आयोजित होने जा रही है। इसमें अग्निवीर जीडी, टेक्निकल, ऑफिस असिस्टेंट और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती की जाएगी।

मध्य कमान के जनसंपर्क विभाग की ओर से यह जानकारी मिली है कि अग्निवीर भर्ती 10 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगी। भर्ती रैली में औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।

इस रैली में भाग लेने के लिए केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को बुलाया गया है जिन्होंने पिछले साल अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) उत्तीर्ण किया है। अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत ई-मेल पर प्रवेश पत्र भेज दिया गया है। इस प्रवेश पत्र में अभ्यर्थियों के लिए तय की गई तारीख और समय का बताया गया है, ताकि वे समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।

अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति और एक फोटोकॉपी सेट लाना अनिवार्य होगा। यह रैली उत्तर प्रदेश में अग्निवीर भर्ती की पांचवीं रैली होगी। सेना ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इस भर्ती प्रक्रिया में दलालों के झांसे में न आएं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक