भारत-बांग्लादेश के बीच सीमा विवाद सुलझ चुके हैं, हालात सामान्य हैं - रवि गांधी
कोलकाता, 08 जनवरी (हि. स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ और बीजीबी के बीच हालिया विवादों को सुलझाने के बाद, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बाड़ लगाने का काम फिर से शुरू हो गया है। बीएसएफ ने जोर दिया है कि सीमाओं की सुरक्षा को बनाए रखने की उनकी प्रत
भारत-बांग्लादेश के बीच सीमा


कोलकाता, 08 जनवरी (हि. स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ और बीजीबी के बीच हालिया विवादों को सुलझाने के बाद, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बाड़ लगाने का काम फिर से शुरू हो गया है। बीएसएफ ने जोर दिया है कि सीमाओं की सुरक्षा को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता अडिग है और ऐसे मतभेदों का समाधान फ्लैग मीटिंग्स के माध्यम से किया जाएगा।

बीएसएफ के पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने कहा कि क्षेत्रीय प्रभुत्व बनाए रखा गया है और बीएसएफ सीमाओं की सतर्कता से रक्षा कर रही है। समय-समय पर जमीनी स्तर पर मतभेद होते हैं, लेकिन इन मुद्दों को फ्लैग मीटिंग्स के माध्यम से सुलझाया जा रहा है।

------------------

मालदा में बाड़ लगाने का काम फिर शुरू

मालदा जिले के कालियाचक III-ब्लॉक के सुकदेवपुर इलाके में सोमवार को बीजीबी की आपत्तियों के कारण बाड़ लगाने का काम अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। बीजीबी ने दावा किया था कि यह काम बांग्लादेशी क्षेत्र में किया जा रहा है। हालांकि, मंगलवार को बातचीत के बाद यह मुद्दा सुलझा लिया गया और बिना किसी बाधा के काम फिर से शुरू हो गया।

एडीजी गांधी ने बताया कि अब बाड़ लगाने का काम बिना किसी समस्या के जारी है। जमीनी स्तर पर बीजीबी जवानों और कमांडरों के बीच हुई गलतफहमी दूर कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर