Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-12,472 पदों के लिए 10 लाख से अधिक परीक्षार्थी मैदान में
अहमदाबाद, 8 जनवरी (हि.स.)। राज्य के पुलिस विभाग में 12,472 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार से 15 परीक्षा केन्द्रों पर 10 लाख से अधिक परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हुई। राज्य का पारा नीचे उतरने के बावजूद परीक्षा केन्द्रों पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे। परीक्षा देने वालों में बड़ी संख्या में महिला परीक्षार्थी भी शामिल हुईं हैं। इसके पीछे
सरकार की ओर से राज्य पुलिस बल में महिलाओं काे 33 फीसदी आरक्षण मिलना है।
गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड राज्य के पुलिस विभाग में भर्ती के लिए प्रक्रिया काे पूरा कराता है। पुलिस बल में 12,472 पदों की भर्ती के लिए राज्य भर से 16 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। फॉर्म स्क्रूटनी के बाद गैर-हथियार पुलिस सब इंस्पेक्टर और लोकरक्षकों के 10 लाख 73 हजार 786 परीक्षार्थियाें को आगे की परीक्षा के लिए चयनित किया गया। राज्य में पुरुषों के लिए शारीरिक जांच परीक्षा अहमदाबाद, जामनगर, कामरेज, खेड़ा-नडियाद, मेहसाणा, गोधरा, जूनागढ़, गोंडल, भरुच, हिम्मतनगर आदि जगहों पर आयोजित की गई है। वहीं महिलाओं के लिए अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और गांधीनगर में प्रायोगिक परीक्षा 31 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद 1 फरवरी से 1 मार्च तक पुरुष और महिला लोकरक्षकों के लिए जांच परीक्षा की जाएगी। राजकोट में पूर्व सैनिकों के लिए 28 और 29 जनवरी को शारीरिक जांच परीक्षा होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय