चंदेरी: बिना आधार कार्ड पहचान पत्र के दूसरे प्रांत के लोग सक्रिय
चंदेरी, 8 जनवरी (हि.स.)। नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है । लोग रात-रात भर जागकर अपने गली मोहल्लों की रखवाली कर रहे हैं । पूरी रात लोग टोलियां बनाकर लाठी डंडों को लेकर नगर के गली-मोहल्ले में घूमते नगर आ रहे ह
चंदेरी: बिना आधार कार्ड पहचान पत्र के दूसरे प्रांत के लोग सक्रिय


चंदेरी, 8 जनवरी (हि.स.)। नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है । लोग रात-रात भर जागकर अपने गली मोहल्लों की रखवाली कर रहे हैं । पूरी रात लोग टोलियां बनाकर लाठी डंडों को लेकर नगर के गली-मोहल्ले में घूमते नगर आ रहे हैं लोगों का मानना है कि भगवान भरोसे चंदेरी नगर की सुरक्षा व्यवस्था चल रही है । हालांकि पिछले दो तीन माहों में छुट पुट चोरी की घटनाएं आए दिन घट रहीं हैं, किंतु किसी बड़ी चोरी को अंजाम देने में चोरों को कामयाबी नहीं मिली है।

वार्ड क्रमांक 19 नई बस्ती में चोर लगातार सक्रिय है और प्रत्येक रात स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस गस्त की गाड़ी या फिर पैदल गस्त के बाद चोरों को आते जाते देखा भी है। बीती रात नई बस्ती में महिला और पुरुष अलग-अलग गलियों में चोरों के आतंक से इकट्ठा होते देखे गए हैं।

सोशल मीडिया पर हुई थी चोरों की वीडियो वायरल

पिछले माह चंदेरी के समस्त व्हाट्सएप ग्रुपों एवं सोशल मीडिया पर नगर में घूम रहे चोरों एवं चोरी की घटना को अंजाम देने के प्रयास के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे, किंतु वे चोर आज भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं और पुलिस चोरों का पता लगाने में भी असमर्थ रही जो कि पुलिस प्रशासन की नगर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान अंकित करते हैं।

बिना आधार पहचान पत्र के दूसरे प्रदेशों के लोग सक्रिय

चंदेरी में वार्ड क्रमांक 19 नई बस्ती, माधव नगर खाई मोहल्ला, चकला बावड़ी मोहल्ला, मातमाड़ एवं तमरपुरा के बाहरी हिस्सों में उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों के लोग अपनी पहचान छुपा कर फर्जी आधार कार्ड को लेकर निवासरत हैं । उनकी पहचान पुलिस की पहुंच से बाहर है, हालांकि पूर्व में पुलिस विभाग को प्रदेश कार्यालय द्वारा निर्देशित किया गया था कि चंदेरी में निवासरत किरायेदारों,होटलों में रुके बाहरी व्यक्तियों के पुलिस वेरिफिकेशन किया जाना शहर हित नितांत आवश्यक है, पर ध्यान में आया कि इस महत्वपूर्ण कार्य को पुलिस विभाग द्वारा या किसी अन्‍य विभाग द्वारा अब तक अंजाम तक नहीं पहुंचाया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा