Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के दौरे पर विशाखापत्तनम में दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें हरित हाइड्रोजन केंद्र और औषधि पार्क प्रमुखता से शामिल हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि ये परियोजनाएं सतत विकास, औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचे में वृद्धि के लिए सरकार के बड़े जोर का हिस्सा हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मैं हरित ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और अन्य से जुड़े प्रमुख कार्यों का उद्घाटन करने के लिए विशाखापत्तनम के लोगों के बीच होने का इंतजार कर रहा हूं। यह बहुत खुशी की बात है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी। वह इसे राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत पहला ऐसा हब बनाएगी।
प्रधानमंत्री, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ रेलवे जोन की नींव रखेंगे। इसके अलावा, वे अनकापल्ली जिले के पुदिमदका में एनटीपीसी के एकीकृत हरित हाइड्रोजन केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के तहत कंपनी तीन चरणों में 65,370 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री वर्जुअल माध्यम से नक्कापल्ली में 1877 करोड़ के औषधि पार्क की आधारशिला रखेंगे। देश को दवा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यहां ‘बल्क ड्रग पार्क’ की स्थापना की जानी है। लगभग 11,542 करोड़ रुपये के निवेश से 2,002 एकड़ भूमि पर यह पार्क बनाया जाना है। शिलान्यास और उद्घाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
आज शाम ही प्रधानमंत्री ओडिशा के लिए रवाना होंगे जहां गुरुवार को वे 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में भाग लेने के लिए 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है। मोदी, प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह प्रवासियों भारतीयों के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और तीन सप्ताह की अवधि के लिए पर्यटन और धार्मिक महत्व वाले स्थलों की यात्रा करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश