मुरैना: ताश खेलने से रोका तो बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
- मुरैना जिले के तुस्सीपुरा का मामला मुरैना, 8 जनवरी (हि.स.)। दरवाजे पर ताश खेलने से रोका तो माहौर समाज के दो पक्षों में झगड़ा हो गया। विवाद में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए। जिसमें एक पक्ष के बुजुर्ग की उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस को
मुरैना: ताश खेलने से रोका तो बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या


- मुरैना जिले के तुस्सीपुरा का मामला

मुरैना, 8 जनवरी (हि.स.)। दरवाजे पर ताश खेलने से रोका तो माहौर समाज के दो पक्षों में झगड़ा हो गया। विवाद में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए। जिसमें एक पक्ष के बुजुर्ग की उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस को खबर लगी तो मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की तस्दीक में जुट गई है।

मामला मुरैना के तुस्सीपुरा मोहल्ले का है।

पुलिस के अनुसार झगड़ा सुरेश माहौर और वंशी माहौर के बच्चों के बीच हुआ था। सुरेश के बेटे मुकेश ने बताया कि वंशी के बेटे उनके दरवाजे पर ताश खेल रहे थे। इस पर उसने टोका टाकी कर दी। इस पर उनमे मुंहवाद हुआ। वह अपनी ड्यूटी पर चला गया, लेकिन वंशी ओर उसके बेटों ने यह बात अपने मन में रख ली।

मंगलवार शाम को वंशी और उसके तीनो बेटों ने पिता सुरेश को पीटा। जब वह ड्यूटी करके घर लौट रहा था तो उसे भी रास्ते मे घेरकर पीट दिया। घर पहुंचा तो पिताजी घायल थे। उन्हें तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुंचा। बुधवार तडक़े करीब 3 बजे पिता सुरेश ने दम तोड़ दिया। मुकेश का आरोप है कि मेरे पिता की वंशी और उसके बेटों ने पीट-पीटकर हत्या की है।

मोहल्ले में दहशत

सुरेश की हत्या के बाद तुस्सीपुरा मे लोगों में दहशत है। इसे देखते हुए मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हे। पुलिस इस घटना के बारे में लोगों से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हे। अधिकांश लोगों का कहना है कि जिस वक्त यह मामला हुआ वह घर पर नहीं थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा