Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-जमीन के नामांतरण हेतु मांगे थे 8 हजार रुपए
मुरैना, 08 जनवरी (हि.स.)।लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को मुरैना शहर में कार्यवाही करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पटवारी ने जमीन के नामांतरण हेतु आठ हजार रुपए मांगे थे, जिसमें से आज दो हजार रुपए दिए गए थे।
इस संबंध में बताया जाता है कि भिंड जिले के गोहद निवासी राममोहन गुर्जर की दिमनी क्षेत्र के ग्राम खोडा सिहोनिया में कुछ जमीन है। यह जमीन उसके पिता के नाम है। इसी जमीन का नामांतरण कराने के लिए राममोहन ने अपने क्षेत्र के हल्का नंबर 33 के पटवारी सुनील शर्मा से संपर्क किया। पटवारी ने नामांतरण हेतु राममोहन से आठ हजार रुपए की मांग की।
राममोहन ने पटवारी सुनील शर्मा को 6 हजार रुपए दे दिए तथा दो हजार रुपए काम के बाद देने की बात कही। लेकिन जब काम नहीं हुआ तो राममोहन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को कर दी। लोकायुक्त द्वारा दिए गए दो हजार रुपए लेकर आज राममोहन पटवारी सुनील शर्मा से मिला और उसे रुपए दे दिए। जैसे ही राममोहन पैसे देकर बाहर निकला वैसे ही वहां लोकायुक्त पुलिस पहुंची और पटवारी की तलाशी ली तो उसके पास रिश्वत के तौर पर दिए गए दो हजार रुपए मिल गए। पुलिस ने तत्काल पटवारी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त डीएसपी विनोद कुशवाह, निरीक्षक ब्रजमोहन नरवरिया, अंजली शर्मा, प्रधान आरक्षक धनंजय पांडे आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा