Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 8 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार की सुबह 6:50 बजे नेपाली समयानुसार तिब्बत के शिगात्से में रहे डिंगरी काउंटी को केंद्र बिंदु बनाते हुए आए 7.1 मैग्नीट्यूड भूकंप के झटके के चौबीस घंटे तक लगातार धरती हिल रही थी। इन चौबीस घंटों में 660 बार आफ्टरशॉक(पराकंप) आने की जानकारी दी गई है।
अमेरिकी भूकंप मापन संस्था यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक बुधवार सुबह तक तिब्बत के शिगात्से के आसपास ही कम से कम 660 बार आफ्टरशॉक आए हैं। मंगलवार की सुबह को रेक्टर स्केल पर आए 7.1 मैग्नीट्यूड के भूकंप के कुछ ही समय बाद यानि सुबह 6:58 मिनट पर 5.1 मैग्नीट्यूड का पहला आफ्टरशॉक आया था।
इसके बाद सुबह 7:02 बजे पहला आफ्टरशॉक आया जिसकी तीव्रता 4.7 मैग्नीट्यूड था। ऐसे ही 7:07 मिनट पर दूसरा आफ्टरशॉक आया जिसकी तीव्रता 4.9 मैग्नीट्यूड बताई गई है। अमेरिका की नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बीते 24 घंटे में आने वाले बड़े आफ्टरशॉक का रिकॉर्ड बुधवार को सार्वजनिक किया है।
यूएसजीएस और सिस्मोलॉजी सेंटर के तरफ से जारी रिकॉर्ड के मुताबिक 7:09 मिनट पर 5.1 मग मैग्नीट्यूड, 7:17 मिनट पर 4.8, 7:22 मिनट और 7:28 मिनट पर 4.9 मैग्नीट्यूड, 7:44, 11:42 और शाम को 19:14 बजे 4.6 मैग्नीट्यूड का आफ्टरशॉक महसूस किया गया था। बुधवार सुबह तक 660 बार आफ्टरशॉक आने की पुष्टि चाइनीज सरकारी मीडिया ने भी की है।
चीन की सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन ने भूकंप को लेकर जो अंतिम बार अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक आज अपराह्न 3:44 मिनट पर 5.5 मैग्नीट्यूड का बड़ा झटका महसूस किया गया है। भूकंप का सबसे अधिक असर ईपी सेंटर के 20 किलोमीटर के दायरे में रहे 27 गांवों को हुआ है।
भूकंप के कारण 3,600 घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं जिसके कारण करीब 30,400 लोग बेघर हो गए हैं। इन सभी को 14 अलग अलग अस्थाई शेल्टर होम में रखा गया है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक भूकंप के कारण मरने वालों की तादाद 126 है जबकि 188 लोगों का जीवित उद्धार किया गया है। इनमें से 28 की हालत गंभीर बताई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास