मणिपुर पुलिस ने प्रीपाक-प्रो कैडर को किया गिरफ्तार
बिष्णुपुर (मणिपुर), 08 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने प्रीपाक-प्रो संगठन के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सनुसिफाई मयाई लैकाई, वार्ड नंबर 6 के ताओरेम प्रेमकुमार मैतेई उर्फ नानाओ (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने बुधवार
मणिपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार प्रीपाक-प्रो कैडर की तस्वीर।


बिष्णुपुर (मणिपुर), 08 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने प्रीपाक-प्रो संगठन के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सनुसिफाई मयाई लैकाई, वार्ड नंबर 6 के ताओरेम प्रेमकुमार मैतेई उर्फ नानाओ (26) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि उसे बिष्णुपुर जिले के सनुसिफाई इलाके से पकड़ा गया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक मोबाइल फोन और उसमें मौजूद सिम कार्ड बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश