विधायक राजीव जसरोटिया ने डॉ. जितेन्द्र सिंह से मुलाकात कर जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के विकास संबंधी मुद्दे रखे
कठुआ 08 जनवरी (हि.स.)। जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की और विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास संबंधी मुद्दों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया तथा जसरोटा विधानसभा क्षेत्
MLA Rajiv Jasrotia met Dr. Jitendra Singh and raised development related issues of Jasrota assembly constituency


कठुआ 08 जनवरी (हि.स.)। जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की और विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास संबंधी मुद्दों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया तथा जसरोटा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने की मांग भी रखी।

विधायक राजीव जसरोटिया ने पीएचसी डिंगा अम्ब को ट्रॉमा अस्पताल में अपग्रेड करने तथा पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों के निर्माण में तेजी लाने और जेजेएम के तहत जलापूर्ति योजनाओं की मांग की। विधायक जसरोटिया ने कहा कि कठुआ जिले के विधानसभा क्षेत्र पिछली सरकारों द्वारा उपेक्षित रहे, इसलिए कंडी क्षेत्र में अभी भी विकास की कमी देखी जा रही है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद प्राथमिकता छूटे हुए क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा में लाने की रही है, ताकि इन क्षेत्रों में विकास की कमी को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि हालांकि जिला कठुआ ने पिछले दस वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है, तथा इसके विकास को और बढ़ाने के लिए रोमांचक योजनाएं हैं, लेकिन जिले के भीतर बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, जिसमें सड़क नेटवर्क और परिवहन सुविधाओं में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, जिससे न केवल निवासियों के लिए आसान पहुंच की सुविधा होगी, बल्कि इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता का पता लगाने के लिए अधिक पर्यटकों को भी आकर्षित किया जा सकेगा। विधायक जसरोटिया ने किसानों को बेहतर संसाधन, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान कर कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने और सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की ताकि वे आधुनिक कृषि तकनीकों को अपना सकें और अपनी आजीविका में सुधार कर सकें। विधायक जरोटा ने स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने और आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए जिले में उद्यमिता को बढ़ावा देने की पहल की मांग की।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने पर्यटन, विनिर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा आदि जैसे क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के प्रयासों की मांग की, जिससे रोजगार की संभावनाओं को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बाजार की मांग के अनुरूप कौशल विकास कार्यक्रमों पर विशेष जोर देने की मांग की। विधायक जसरोटा ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने, जसरोटा किले जैसे ऐतिहासिक स्थलों को बहाल करने के साथ-साथ क्षेत्र के अद्वितीय पारंपरिक कला रूपों को प्रदर्शित करने वाले संग्रहालयों को विकसित करने के लिए कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिला कठुआ जम्मू और कश्मीर के खूबसूरत राज्य में एक छुपा हुआ रत्न है। अपनी समृद्ध ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, मंत्रमुग्ध करने वाले परिदृश्य और आशाजनक आर्थिक विकास के साथ, इस जिले में निवासियों और पर्यटकों दोनों के लिए बहुत कुछ है। जसरोटा किला और चैंतरा पैलेस जैसे राजसी किलों से लेकर बसोहली वन्यजीव अभयारण्य और रंजीत सागर बांध जैसे शांत प्राकृतिक आश्चर्यों तक, कठुआ इतिहास प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक खजाना है। विधायक जसरोटा ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना और जैसी योजनाओं की मुख्य विशेषताओं के बारे में स्थानीय स्तर पर जागरूकता को अधिकतम करने का आह्वान किया। विधायक ने आरडीडी, जल शक्ति, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, सिंचाई और एफसी, कृषि, बागवानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं से पीएमओ को अवगत कराया और कार्यों की गति पर संतोष व्यक्त किया। विधायक ने मंडली, नगरोटा गुज्जरू और डिंगा अंब ब्लॉकों में जेजेएम कार्यों में तेजी लाने, बरनोटी में बाढ़ सुरक्षा बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, अविद्युतीकृत गांवों को कवरेज करने के अलावा पीएमजीएसवाई और नाबार्ड योजनाओं को अंतिम रूप देते समय प्रत्येक ब्लॉक से महत्वपूर्ण सड़कों को प्राथमिकता देने जैसे मुद्दों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बिजली के खंभे, तार और ट्रांसफार्मर सहित पीडीडी इन्फ्रा के खराब होने के मुद्दे पर भी प्रकाश डाला, जिन्हें आरडीएसएस फंड का उपयोग करके बदलने की जरूरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया