विधायक राजीव ने कर्मचारियों और ठेकेदार को कार्यों के निष्पादन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किया प्रेरित
बिश्नाह 09, जनवरी (हि.स.)। खोजीपुर, चोरली और खैरी पंचायत में 23-23 लाख रुपये की लागत से कुल 69 लाख रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए बिश्नाह विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत ने अधिकारियों को चल रहे विकास परियोजनाओं में गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से प
विधायक राजीव ने कर्मचारियों और ठेकेदार को कार्यों के निष्पादन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किया प्रेरित


बिश्नाह 09, जनवरी (हि.स.)। खोजीपुर, चोरली और खैरी पंचायत में 23-23 लाख रुपये की लागत से कुल 69 लाख रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए बिश्नाह विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत ने अधिकारियों को चल रहे विकास परियोजनाओं में गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इंजीनियरिंग स्टाफ और पंचायत सचिवों को हर स्तर पर परियोजनाओं की निगरानी करने और किसी भी अनियमितता की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। स्थानीय मुद्दों को हल करने के लिए किए गए विकास कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने का महत्व बताया। ठेकेदारों को गुणवत्ता मानदंडों का पालन करने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि यदि कार्य की गुणवत्ता उच्चतम मानक तक नहीं है तो यह आपकी उत्पादकता पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। विधायक ने कहा कि काम की गुणवत्ता तब सुनिश्चित होती है जब आप लगातार अपने काम की कड़ी जांच करते हैं। अपने स्वयं के काम का विश्लेषण करना, गलतियों की पहचान करना और उन्हें प्रारंभिक चरण में सुधारना गुणवत्तापूर्ण काम करने के लिए महत्वपूर्ण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता