Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर अच्छी चर्चा है। यह फिल्म अगले कुछ दिनों में रिलीज होगी। कंगना की ये फिल्म 2024 में जून महीने में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म को अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया। बाद में सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद अब यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी। सेंसर कट्स के साथ फिल्म रिलीज होने पर कंगना ने अपनी राय व्यक्त की।
कंगना ने कहा, मुझे खुशी है कि मैं फिल्म में वह दिखाने में सफल रही, जो मैं दिखाना चाहती थी। सेंसर बोर्ड ने कुछ कट्स का सुझाव दिया। यह निश्चित रूप से एक समस्या थी। हमने किसी का मजाक उड़ाने के लिए 'इमरजेंसी' नहीं बनाई। भले ही कुछ दृश्य काटे जाएं, लेकिन फिल्म अपेक्षित परिणाम प्राप्त करेगी।
कंगना रनौत ने आगे कहा, ''हमारी कहानी सुरक्षित है। कुछ कट्स की वजह से इमरजेंसी पर प्रभाव नहीं पड़ा है। अगर सेंसर बोर्ड इन्हें नहीं हटाता तो दर्शकों को समझ आता कि हमने वो सीन्स क्यों रखे हैं।'' इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन अभिनेता के रूप में नजर आएंगे।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे