Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झांसी, 8 जनवरी (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर के नेतृत्व में झांसी मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसंबर माह में माल लदान से उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस अवधि में मंडल द्वारा 79.84 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में हुई 72.10 करोड़ रुपये की आय से 10.74% अधिक है।
दिसंबर माह में झांसी मंडल ने 7 लाख 58 हजार 349 मीट्रिक टन माल ढुलाई की। प्रमुख वस्तुओं में पेट्रोलियम पदार्थों से लगभग 27 करोड़ रुपये, सीमेंट से लगभग 12 करोड़ रुपये, और खाद्यान्न से लगभग 11 करोड़ रुपये की आय हुई।
रेलवे ने व्यापार करने में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। कम कीमत पर बढ़िया सेवा देने का प्रयास किया गया है । कुशल नीति निर्माण द्वारा समर्थित ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और व्यवसाय विकास इकाइयों के कारण रेलवे को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है।
यह उपलब्धि मंडल की दक्षता, बेहतर योजना और ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण का परिणाम है। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने इस सफलता के लिए मंडल के सभी कर्मचारियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि आगामी महीनों में भी यह प्रगति जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया