Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 08 जनवरी (हि.स.)। राजधानी पटना के जयप्रभा मेदांता अस्पताल में भर्ती जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबीयत और अधिक बिगड़ने के बाद मंगलवार को उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया है।
मेदांता के डॉक्टर और मेडिकल डायरेक्टर रविशंकर सिंह ने उनकी तबीयत की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अनशन के चलते प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हमलोग उनकी निगरानी कर रहे हैं। उनकी हालत स्थिर है। डिस्चार्ज करने के सवाल पर डॉक्टर ने कहा कि अभी हम लोग उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। इसपर किसी तरह की जानकारी देना जल्दबाजी होगी।
उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारम्भिक परीक्षा में कथित गड़बड़ी के खिलाफ आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में दो जनवरी से पटना के गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास पर थे। जिला प्रशासन ने सोमवार को भोर चार बजे पटना के गांधी मैदान से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। क्योंकि, पिछले सप्ताह उनके खिलाफ गांधी मैदान में आमरण अनशन करने के लिए मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद
प्रशांत किशोर को सोमवार दोपहर पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया। सशर्त जमानत लेने से इनकार करने पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बाद में शाम को उन्हें बिना शर्त जमानत मिल गई और वे रिहा कर दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी