Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काेटा, 8 जनवरी (हि.स.)। कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में एक जेईई स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला। हॉस्टल मालिक को स्टूडेंट्स के रूम चेक करने के दौरान घटना की जानकारी मिली।
इसके बाद उन्होंने पुलिस और परिवार के सुसाइड की जानकारी दी।
एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि स्टूडेंट नीरज जाट (19) हरियाणा के (महेंद्रगढ़) का रहने वाला था।
दो साल से कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था। उसने मंगलवार रात सुसाइड कर लिया। शव को एमबीबीएस हॉस्पिटल की माेर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार परिवार के आने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
सैनी ने बताया कि स्टूडेंट राजीव गांधी नगर क्षेत्र में आनंद कुंज रेजिडेंसी में हॉस्टल में रहता था। हॉस्टल स्टाफ ने बताया कि नीरज मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ बाहर खाना खाने गया था।
तनाव में भी नहीं लग रहा था। रात में अटेंडेंस लेने के दौरान उसने कमरा नहीं खोला। रोशनदान से झांककर देखा, तब सुसाइड का पता चला। पंखे में हैंगिंग डिवाइस भी लगी हुई है। उसने कुंडे (हुक) से फंदा लगाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित