Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 8 जनवरी (हि.स.)। बिहार जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को कहा कि राज्य की महिलायें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के झांसे का शिकार कभी नहीं बनेंगी और माई बहिन योजना का राजनीतिक दांव आगामी विधानसभा चुनाव में औंधे मुंह गिरेगा।
कुशवाहा ने यहां बयान देते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में बैक टू बैक शिकस्त मिलने के बाद तेजस्वी यादव जनता को बरगलाने के लिए नए-नए राजनीतिक हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन असल में उनकी कलई अब खुल चुकी है। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों के शासन में तेजस्वी के माता-पिता ने कभी महिलाओं की सुध नहीं ली, उन्हें गरीबी और गुरबत से निकालने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया। यहां तक कि राजद के पोषित गुंडों ने बहनों-बेटियों की मौलिक आजादी तक को छीनने का महापाप किया और उन्हें हर वक्त डर के साये में ही जीना पड़ता था। इसलिए लालू परिवार के किसी भी सदस्य के मुंह से नारी सम्मान की बात शोभा नहीं देती है।
कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूरगामी सोच नारी सशक्तिकरण की दिशा में श्रेष्ठतम उदारहण पेश किया है, जिसका पूरे देश में कोई सानी नहीं है। नीतीश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की मदद से आधी आबादी राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्तर पर सशक्त हो रही रही हैं लेकिन राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित नेता प्रतिपक्ष महिलाओं के जीवन में हुए सकारात्मक परिवर्तन से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी