Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग हासिल की है।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि इरेडा ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के साथ अपने प्रदर्शन समझौता ज्ञापन के लिए 98.24 का प्रभावशाली स्कोर हासिल करते हुए ‘उत्कृष्ट’ रेटिंग प्राप्त की है। ये लगातार चौथा वर्ष है, जब इरेडा को यह शीर्ष रेटिंग मिली है, जो परिचालन उत्कृष्टता और सुदृढ़ कॉर्पोरेट प्रशासन के प्रति इसकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इरेडा ने विगत तीन वित्त वर्षों में लगातार असाधारण परिणाम दिए हैं। संस्था ने वित्त वर्ष 2022-23 में 93.50, वित्त वर्ष 2021-22 में 96.54 और वित्त वर्ष 2020-21 में 96.93 के स्कोर के साथ 'उत्कृष्ट' रेटिंग हासिल की है। यह लगातार उपलब्धियां भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं।
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप कुमार दास ने इस उपलब्धि पर कहा, लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग हासिल करना इरेडा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह संगठन के कर्मचारियों के अथक प्रयासों, हितधारकों के अटूट विश्वास और भारत सरकार के मार्गदर्शन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मैं इस सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। हम सब मिलकर देश के हरित ऊर्जा परिवर्तन को गति देने और अपने देश के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इरेडा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने इस उपल्बिध के लिए केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी, विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, मंत्रालय के सचिव, प्रशांत कुमार सिंह और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं निदेशक मंडल के प्रति उनके समर्थन और अमूल्य मार्गदर्शन के लिए आभार भी व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर