दुरामारी में पांच घरों में उत्तेजित ग्रामीणों ने लगायी आग
कोकराझार (असम), 08 जनवरी (हि.स.)। कोकराझार जिले के दुरामारी में आज पांच घरों में उत्तेजित ग्रामीणों ने आग लगा दी, जिससे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया। उग्र भीड़ ने दुरामारी टाबूचर गांव के शाहजहां शेख, मैदुल शेख, सनावर शेख, अमजद अली, सुरमान अली
दुरामारी में पांच घरों में उत्तेजित ग्रामीणों ने लगायी आग


कोकराझार (असम), 08 जनवरी (हि.स.)। कोकराझार जिले के दुरामारी में आज पांच घरों में उत्तेजित ग्रामीणों ने आग लगा दी, जिससे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया। उग्र भीड़ ने दुरामारी टाबूचर गांव के शाहजहां शेख, मैदुल शेख, सनावर शेख, अमजद अली, सुरमान अली और हेकाइपारा गांव के आसाद अली अकंद के घरों में आग लगा दी।

ग्रामीणों का आरोप है कि ये लोग समय-समय पर गाय चोरी कर गांव और समाज का नाम बदनाम करते आ रहे थे। इसी कारण, गांवों के लोग एकजुट होकर उनके घरों को आग के हवाले कर दिया।

भीड़ द्वारा इस तरह कानून को हाथ में लेने और घर जलाने की घटना से इलाके में भारी तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है। उक्त घटना कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा