एचएमपीवी को लेकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में बनाया गया तीन बेड का स्पेशल वार्ड
अररिया,08 जनवरी(हि.स.)। एचएमपीवी अर्थात ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से बचाव को लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से एडवाइजरी जारी होने के बाद अस्पताल प्रबंधन सतर्कता के मूड में आ गई है।एचएमपीवी को लेकर विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने को लेकर फारबिसगंज
अररिया फोटो:फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में तीन बेड का स्पेशल वार्ड


अररिया,08 जनवरी(हि.स.)। एचएमपीवी अर्थात ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से बचाव को लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से एडवाइजरी जारी होने के बाद अस्पताल प्रबंधन सतर्कता के मूड में आ गई है।एचएमपीवी को लेकर विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने को लेकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन ने जहां अस्पताल में तीन बेड का एक स्पेशल वार्ड बनाया है, वहीं अस्पताल में लगातार माइकिंग कर लोगो को उक्त वायरस के प्रति बरते जाने वाले सतर्कता व सावधानी को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

मामले में पूछे जाने पर अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि उक्त वायरस के प्रति सतर्कता व सावधानी बरतने को लेकर अस्पताल प्रशासन लोगो को जागरूक कर रहा है। वहीं अस्पताल में काउंटर लगा कर लोगो को मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है।अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर