फारबिसगंज का सीमांचल एक्सप्रेस में आरक्षण कोटा घटा,यात्रियों में आक्रोश
अररिया 08 जनवरी(हि.स.)। जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस में फारबिसगंज स्टेशन का आरक्षण का कोटा घटा दिया गया है,जिससे रेल यात्रियों में आक्रोश देखा जा रहा है।रेल यात्री और संगठन से जुड़े प्रतिनिधि इसे रेलवे का अदूरदर्शितापूर्ण निर्णय
अररिया फोटो:सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन की तस्वीर


अररिया 08 जनवरी(हि.स.)। जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस में फारबिसगंज स्टेशन का आरक्षण का कोटा घटा दिया गया है,जिससे रेल यात्रियों में आक्रोश देखा जा रहा है।रेल यात्री और संगठन से जुड़े प्रतिनिधि इसे रेलवे का अदूरदर्शितापूर्ण निर्णय मान रहे हैं।जोगबनी से आनंद विहार के लिए परिचालित हो रही 12487 सीमांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में फारबिसगंज स्टेशन का अलग कोटा आगामी 17 फरवरी से आवंटित किया है, जो यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए बहुत कम है। अब तक इस ट्रेन के परिचालन अवधि से ही जोगबनी से लेकर फारबिसगंज,अररिया कोर्ट और पूर्णिया तक का एक ही कोटा था और जिन रेल यात्रियों को जहां से यात्रा करनी होती थी वहां से वह अपना आरक्षण प्राप्त कर लेते थे।रेलवे के इस अविवेकपूर्ण नई नीति से अब इन स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होगी। जोगबनी के अलावा कटिहार से भी इस ट्रेन की विभिन्न श्रेणियां में बड़ी संख्या मे कोटा आंवटित किया गया है,जबकि कटिहार से पहले से ही दिल्ली की ओर जाने वाली अनेकों ट्रेने चल रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है की सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों के सुविधा के लिए चलाई गई ट्रेन का भरपूर फायदा इस क्षेत्र के लोगों को ही नहीं मिलेगा।

आगामी 17 फरवरी से फारबिसगंज स्टेशन के लिए इस ट्रेन में टू एसी के लिए 10 ,थ्री एसी के लिए 10,थ्री एसी इकोनॉमी के लिए 10 और स्लीपर क्लास के लिए महज 20 बर्थ का ही प्रावधान किया गया है, जो यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए नगण्य ही है। प्रतीक्षारत आरक्षण कराने की समस्या के साथ-साथ यात्रा की अनिश्चितता भी बनी रहेगी, क्योंकि यहां से वेटिंग टिकट पीक्यूडब्लुएल मिलेगा,जिसकी पुष्टि होने की संभावना बिल्कुल नहीं रहती है। टिकट कैंसिल करने की स्थिति में आर्थिक नुकसान के साथ-साथ यात्रियों को काफी मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ेगा।इसके साथ ही ग्रुप प्रिजर्वेशन की सुविधा भी लोग नहीं उठा पाएंगे।सारी व्यवस्था पर दलालों का वर्चस्व पूरी तरह कायम हो पाएगा।

आरक्षण व्यवस्था कि इस विसंगति को लेकर बिहार डेली पैसेंजर्स पैसेंजर एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखेचा एवं इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेलवे यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक एवं मुख्य वाणिज्य महाप्रबंधक को पत्र भेजकर जोगबनी से पूर्णिया तक की पुरानी व्यवस्था काॅमन कोटा को ही लागू किए जाने की मांग रखी है। वहीं रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन ने रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल पर यह समस्या डाली है। रेल से सरोकार रखने वाले चंदन भगत ने कहा है की यदि यहां से जाने वाले यात्री कटिहार से अपना आरक्षण कराते हैं तो फिर फारबिसगंज से कटिहार जाने के क्रम में उन्हें न सिर्फ कटिहार में ट्रेन में अपना डब्बा बदलने के समस्या से गुजरना पड़ेगा,बल्कि इससे टीटी की अवैध कमाई भी काफी बढ़ जाएगी। सिविल समिति के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा ने फारबिसगंज स्टेशन से रेवेन्यू कम हो जाने पर रेलवे का ध्यान का फारबिसगंज स्टेशन पर कम हो जाएगा। नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद और सचिव रमेश सिंह ने सांसद प्रदीप सिंह से मामले में संज्ञान लेने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर