कोरबा : किसानों ने लगाया धान बिक्री के एवज में  पर्याप्त राशि नहीं मिलने का आरोप 
कोरबा, 8 जनवरी (हि.स.)। कोरबा शहर के मुख्य मार्ग में दोपहर किसानों ने एकाएक सड़क पर उतरकर अपनी नाराजगी जाहिर की। आज शाम लगभग 4 बजे किसानों ने इतवारी बाजार मार्ग में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से निकलकर मुख्य सड़क पर एकत्र हो चक्काजाम कर दिया।
किसानों ने किया शहर के मुख्य मार्ग में चक्का जाम, धान बिक्री के एवज में उन्हें पूरी राशि या पर्याप्त राशि नहीं मिलने का लगाया आरोप


कोरबा, 8 जनवरी (हि.स.)। कोरबा शहर के मुख्य मार्ग में दोपहर किसानों ने एकाएक सड़क पर उतरकर अपनी नाराजगी जाहिर की। आज शाम लगभग 4 बजे किसानों ने इतवारी बाजार मार्ग में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से निकलकर मुख्य सड़क पर एकत्र हो चक्काजाम कर दिया। समझाइस देने के लिए मौके पर कोतवाली टीआई मोतीलाल पटेल और बैंक के शाखा प्रबंधक पहुंच चुके हैं।किसानों का कहना है कि धान बिक्री के एवंज में उन्हें पूरी राशि या पर्याप्त राशि नहीं मिल रही है। मात्र 25 हजार रुपये दिया जा रहा है। ग्राम लबेद के किसान उमेंद्र सिंह ने बताया कि उसे ट्रैक्टर की किश्त राशि 95 हजार रुपया बैंक में जमा करना है लेकिन उसे यहां से मात्र 25 हजार रुपये ही मिल रहे हैं। अब ऐसे में वह किस्त कैसे जमा कर पाएगा। अन्य किसानों की भी इसी तरह की समस्या है जिन्हें धान बेचने के एवज में पर्याप्त राशि नहीं मिल पा रही है।

पिछले वर्ष भी इस तरह की समस्याएं उत्पन्न हुई थी और बैंक प्रबंधन पर आरोप लगता रहा है कि जो चढ़ावा देता है उन्हें ज्यादा राशि दी जाती है, बाकी लोगों को चक्कर पर चक्कर लगवाए जाते हैं और पूरी राशि नहीं मिल पाती है। ग्रामीण किसान दूर दराज इलाकों से जिला मुख्यालय आकर अपनी राशि प्राप्त करने के लिए जद्दोजहद करते हैं, आने-जाने में गाड़ी का किराया और समय अलग बर्बाद होता है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी