जोनाई में ब्रह्मपुत्र और माजुली में सुवनशिरी नदी के कटाव रोकने का काम शुरू 
- मंत्री पीयूष हजारिका ने किया शुभारंभ गुवाहाटी, 08 जनवरी (हि.स.)। राज्य के जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने बुधवार को धेमाजी जिले के जोनाई और माजुली जिले के लुइत खाबलू में क्रमशः ब्रह्मपुत्र और सुवनसिरी नदी के कटाव रोकने के कार्य की शुरुआत की। मं
जोनाई और माजुली में तटबंध का काम शुरू करते हुए राज्य के जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका।


- मंत्री पीयूष हजारिका ने किया शुभारंभ

गुवाहाटी, 08 जनवरी (हि.स.)। राज्य के जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने बुधवार को धेमाजी जिले के जोनाई और माजुली जिले के लुइत खाबलू में क्रमशः ब्रह्मपुत्र और सुवनसिरी नदी के कटाव रोकने के कार्य की शुरुआत की। मंत्री हजारिका ने सुबह जोनाई के केर्केर से बरोंग तक जल संसाधन विभाग के तहत लगभग 41.25 करोड़ रुपये के बजट से 15 किलोमीटर लंबी नई ब्रह्मपुत्र नद के तटबंध के निर्माण का कार्य शुरू किया।

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले चार वर्षों में विभागीय अभियंता और कर्मचारियों के साथ मिलकर उन्होंने इस क्षेत्र में गंभीरता से काम किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से बाढ़ और कटाव से निपटने के लिए किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया।

इसके बाद मंत्री ने माजुली जिले के लुइत खाबलू में सुवनसिरी नदी के किनारे लगभग 17 किलोमीटर लंबे तटबंध के निर्माण का शुभारंभ किया। इस परियोजना की कुल लागत 24 करोड़ रुपये होगी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में माजुली में सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास हुआ है, जिससे बाढ़ और कटाव की समस्या को नियंत्रण में लाया जा सकता है।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले तीन वर्षों में भ्रष्टाचार के बिना 1.5 लाख सरकारी नौकरी देने की उपलब्धि प्राप्त की है। इसके अलावा, जल संसाधन विभाग ने 342 करोड़ रुपये की बजट से 245 किलोमीटर लंबी नई बांध का निर्माण शुरू किया है।

इस कार्यक्रम में जोनाई के सांसद प्रदान बरुवा और विधायक भुवन पेगू, माजुली के विधायक भुवन गाम भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश