Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले निजी कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है। आरोप है कि राहुल ने अपनी प्राइवेट कंपनी के जरिए वारदात को अंजाम दिया।
निवेशकों को झांसा दिया गया कि इनकी कंपनी ने खुर्जा, उप्र में काम कर रही एलएंडटी कंपनी के काम का कांट्रेक्ट लिया है। यहां निवेश करने पर वह बदले में 20 से 30 फीसदी मुनाफा देंगे। फिलहाल पुलिस को 18 निवेशकों ने 3.20 करोड़ ठगी की शिकायत दी है। बाकी निवेशकों का पुलिस पता लगा रही है।
आर्थिक अपराध शाखा के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिंधु ने बताया कि तीन नवंबर 2023 को उनकी टीम ने अनिल कुमार व अन्यों की शिकायत पर ठगी की एक एफआईआर दर्ज की थी। अपनी शिकायत में पीड़ितों ने बताया एक प्राइवेट कंपनी ने निवेश के नाम पर उनसे करोड़ों की ठगी की है।
कंपनी के निदेशक राहुल व अन्यों ने वादा किया कि निवेश के बदले अच्छा मुनाफा दिया जाएगा। पीड़ित के अलावा पांच अन्यों ने 14 जुलाई 2021 से 25 जून 2022 के बीच करोड़ों की राशि निवेश कर दी। रुपये ऑन लाइन करने के अलावा कैश भी दिया गया। निवेश करने के बाद उनको न तो मुनाफा दिया गया और न ही मूल रकम वापस मिली।
दबाव बनाने पर उनको पोस्ट डेटेड चेक दे दिए गए जो बाउंस हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम ने जांच शुरू की। जांच के बाद आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित राहुल ने बताया कि उसने मेरठ के एक कॉलेज से बीसीए किया है। इसके बाद उसने अपनी कंपनी बना ली। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी