Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण दिल्ली जिला भाजपा उपाध्यक्ष सरदार के.एस. दुग्गल ने बुधवार को एक वीडियो क्लिप के साथ थाना कालकाजी में मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज कराई है।
इस संदर्भ में दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आज देर शाम दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को शिकायत पत्र देकर उनका ध्यान सरदार के.एस. दुग्गल द्वारा जारी वीडियो की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए मुख्यमंत्री पर कारवाई की मांग की है। कपूर ने पत्र में कहा कि मुख्यमंत्री का अपनी चुनाव सामग्री ढोने के लिए लोक निर्माण विभाग के वाहन का प्रयोग करना स्पष्ट रूप से सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग को दर्शाता है। इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा